कंगना रनौत ने Twitter के नए सीईओ पराग अग्रवाल का किया स्वागत

0
119
Kangna
Kangna

बॉलीवुड कंगना रनौत ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के सह संस्थापक जैक डोर्सी के इस्तीफा देने और उनकी जगह पराग अग्रवाल को कंपनी का नया सीईओ नियुक्त करने के एलान के बाद अपने सोशल हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में कंगना ने एक तरफ जहां पराग अग्रवाल को बधाई दी हैं तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने जैक डोर्सी पर ऐसा तंज कसा है। इसकी वजह से उनका ये नया सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है। कंगना के अलावा एक्टर अनुपम खेर और अन्य बॉलीवुड सितारों ने भी पराग अग्रवाल को बधाई देते हुए पोस्ट शेयर किया है।

कंगना ने जैक डोर्सी पर किया तंज

दरअसल कंगना ने इंस्टाग्राम पर जैक और पराग की एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा था कि ‘भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे, भारत के पूर्व छात्र ट्विटर सीटीओ पराग अग्रवाल ने जैक डोर्सी का स्थान लिया।’ इस पोस्ट को पेस्ट करते वक्त कंगना सबसे उपर लिखती हैं ,  ” बाय चाचा जैक “।

ट्विटर पर बैन हैं कंगना

आपको याद दिला यें कि कंगना पिछले कई महीनों से ट्विटर पर बैन हैं। ये बातें तब कि हैं जब कंगना ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव परिणामों आने के बाद कंगना ने एक विवादित ट्वीट कर सनसनी बचा दी थीं और उस ट्वीट को लेकर इतना बवाल मचा कि  3 मई को उनका ट्विटर अंकाउट हमेशा के लिए सस्पेंड किया गया था। अब ऐसे में कंगना की ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जमकर इस पर कॉमेंट कर रहे हैं। ट्विटर पर बैन होने के बाद कंगना अब अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने विचार शेयर करती हैं। सम-सामाजिक मुद्दों से लेकर राजनीतिक और बॉलीवुड सितारों से जुड़ीं हर बातों पर कंगना हमेशा से बेबाकी से अपनी बात रखती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here