यूहर दिन ’15 खरब रुपये’ खर्च कर रहा रूस क्रेन से जंग में

0
1038
ROOS_Ikrane

रूस के लिए यूक्रेन के खिलाफ जंग आसान नहीं होने वाली है। खुफिया सूत्रों ने दावा किया है कि यूक्रेन के साथ व्लादिमीर पुतिन का युद्ध क्रेमलिन के ‘अति आत्मविश्वास’ और ‘खराब सामरिक योजना’ की भेंट चढ़ जाएगा। इसके अलावा अपने देश के अस्तित्व के लिए लड़ने वाले यूक्रेनियन जवान रूस के आगे आसानी से घुटने टेकने को तैयार नहीं हैं।

ROOS_Ikrane

शनिवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें यूक्रेन की सेना ने कथिततौर पर राजधानी कीव पर कब्जा करने के लिए बढ़ रहे रूसी वाहनों को सफलतापूर्वक खदेड़ दिया। वीडियो में यूक्रेन के दक्षिण में खेरसॉन के पास जेड-चिह्न वाले तबाह हो चुके रूसी काफिले को दिखाया गया है।

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि अब तक रूस के लगभग 2,800 सैनिक, 80 टैंक, 516 बख्तरबंद वाहन और 10 हवाई जहाजों और सात हेलीकॉप्टर मार गिराए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here